उत्तराखण्ड
हल्द्वानी के वार्ड 16 व 19 में जन सुविधा शिविर, कई समस्याओं का हुआ समाधान,
हल्द्वानी, 16 सितम्बर 2025
जिलाधिकारी वंदना के निर्देशन में हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में नागरिकों की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के उद्देश्य से नियमित रूप से जन सुविधा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को वार्ड संख्या 16 और 19 में पार्षद कार्यालयों में शिविर आयोजित हुए।शिविर में नागरिकों ने मुख्यतः राशन कार्ड में नाम जोड़ने-हटाने, नए कार्ड बनाने और आपूर्ति व्यवस्था से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराईं। कई मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया, जबकि शेष प्रार्थनापत्रों को त्वरित कार्यवाही के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया।आज आयोजित शिविरों में आधार सेवा से जुड़े 14 कार्य निस्तारित हुए। पूर्ति विभाग के 06 आवेदन, 09 यूसीसी तथा 04 आयुष्मान कार्ड के आवेदन प्राप्त हुए।शिविर में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त जी. के. भट्ट, वार्ड 16 के पार्षद प्रेम बेलवाल और वार्ड 19 के पार्षद राजेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।नगर निगम प्रशासन के अनुसार इन शिविरों का उद्देश्य नागरिकों को उनके वार्ड में ही आधार कार्ड, राशन कार्ड, विवाह पंजीकरण, बिजली-पानी जैसी सेवाएँ एक ही स्थान से उपलब्ध कराना है।अगला बहुउद्देशीय शिविर 18 सितम्बर (गुरुवार) को वार्ड संख्या 13 में रैन बसेरा, राजपुरा तथा वार्ड संख्या 14 में पार्षद कार्यालय, हल्द्वानी में आयोजित होगा।
















