उत्तराखण्ड
स्वच्छता ही सेवा अभियान एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित,
हल्द्वानी। जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा विशेष अभियान के अंतर्गत आज जिला नैनीताल में विभिन्न स्वच्छता एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला कॉलेज, हल्द्वानी द्वारा प्रभात फेरी, गंगा स्वच्छता शपथ तथा स्वच्छता जन-जागरूकता गतिविधियाँ संपन्न की गईं।कार्यक्रम के दौरान छात्राओं एवं शिक्षकों ने नगर क्षेत्र में प्रभात फेरी निकालकर स्वच्छता एवं गंगा संरक्षण का संदेश दिया। नागरिकों को स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण के लिए प्रेरित करते हुए सभी ने गंगा स्वच्छता शपथ ली तथा गंगा और उसकी सहायक नदियों की निर्मलता एवं अविरलता बनाए रखने का संकल्प दोहराया।इसी क्रम में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई प्रेरणादायक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं।अध्यक्ष व जिलाधिकारी, जिला गंगा समिति, नैनीताल के निर्देशन, सदस्य सचिव व प्रभागीय वनाधिकारी, जिला गंगा समिति, नैनीताल/तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी के मार्गदर्शन तथा जिला परियोजना अधिकारी के समन्वय में इन कार्यक्रमों का सफल आयोजन हुआ। विद्यालयों के सहयोग से आयोजित इन गतिविधियों का उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता, राष्ट्रीय एकता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामूहिक चेतना जागृत करना रहा।जिला गंगा समिति, नैनीताल
























