Connect with us

उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित पिथौरागढ़ भ्रमण की तैयारियाँ तेज डीएम आशीष भटगांई और एसपी रेखा यादव ने किया स्थलीय निरीक्षण,,

पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावित जनपद भ्रमण को लेकर तैयारियाँ तेज हो गई हैं। जिलाधिकारी आशीष भटगांई एवं पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने गुरुवार को विकासखंड कनालीछीना के ग्राम बारमो एवं टुण्डी का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने हेलीपैड, खण्डेनाथ मंदिर परिसर, मंच स्थल, बैठक व्यवस्था, यातायात, पेयजल, विद्युत और साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी तैयारियाँ समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरी की जाएँ और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।जिलाधिकारी ने ग्राम बारमो और टुण्डी के स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और तैयारियों में जनसहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि कार्यक्रम का संचालन सुचारू और गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी डीडीहाट खुशबू पाण्डेय, विकासखंड अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page