Connect with us

उत्तराखण्ड

व्यास घाटी में अल्ट्रा मैराथन की तैयारियाँ पूर्ण, 800 से अधिक धावकों का होगा स्वागत,,

पिथौरागढ़। आगामी 2 नवम्बर को आयोजित होने वाली “आदि कैलास अल्ट्रा मैराथन” को लेकर व्यास घाटी पूरी तरह सज-संवर गई है। जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र गूंजी में होने वाले इस आयोजन में देश-विदेश से 800 से अधिक धावकों के भाग लेने की संभावना है। इसके लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर ली हैं।जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई ने गुरुवार को आयोजन स्थल गूंजी का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को स्थानीय जनता के सहयोग से समयबद्ध रूप में व्यवस्थाएँ पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान विमला गुंज्याल ने भी जिलाधिकारी से भेंट कर तैयारियों की जानकारी साझा की।डीएम भटगांई ने ट्रेक रूट की मार्किंग, रेस्क्यू और लॉजिस्टिक सपोर्ट से जुड़ी जानकारी ली तथा स्थानीय होम स्टे संचालकों, स्वयंसेवी संगठनों और ग्राम समितियों के सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने बताया कि यह मैराथन मार्ग गूंजी से आदि कैलास क्षेत्र तक लगभग 14,000 फीट की ऊँचाई पर स्थित भारत के सबसे रोमांचक ट्रेकिंग ट्रेल्स में से एक है।सुरक्षा और आपातकालीन व्यवस्था के लिए भारतीय सेना, आईटीबीपी और पुलिस प्रशासन की टीमें तैनात की जा रही हैं। संभावित मौसमीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष मेडिकल रिलीफ पोस्ट, एम्बुलेंस, ऑक्सीजन सिलिंडर और हेल्थ सपोर्ट टीमों की व्यवस्था की है। रेस्क्यू कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण एवं उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।मैराथन आयोजन के मद्देनज़र यात्रियों की सुगमता के लिए एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने बताया कि 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आदि कैलास यात्रा के परमिट जारी करना अस्थायी रूप से बंद रहेगा। 24 अक्टूबर से सीमित संख्या में ही पास जारी किए जाएंगे। गुरुवार तक जारी 172 नए परमिटों के साथ अब तक कुल 32,986 यात्रियों को परमिट जारी किए जा चुके हैं।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी धारचूला जितेंद्र वर्मा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्या सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page