उत्तराखण्ड
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लंबी आयु के लिए हल्द्वानी में किए पौधारोपण,
हल्द्वानी, संवाददाता। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर हल्द्वानी आर्मी कैंट में पौधारोपण कर उनकी लंबी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना की। संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू और सदस्य सुनीता तिवारी के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी, मार्गदर्शक पूर्णिमा रजवार, मनीष साहू समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।संस्था के मार्गदर्शक पूर्णिमा रजवार और सदस्य मनीष साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए निष्ठा, आस्था और दृढ़ संकल्प के साथ कड़ी मेहनत की है। उन्होंने भारत को हर क्षेत्र में तेजी से विकास की ओर बढ़ाया है, जिससे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने अपनी नई पहचान बनाई है, जो सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय है।पौधारोपण कार्यक्रम में भारतीय सेना के अधिकारियों और जवानों के साथ संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, धर्मपाल सिंह, दिव्यांशी जोशी, रेनू कांडपाल, जया जोशी, मीरा श्रोत्रिय, नमन तिवारी, सूरज मिस्त्री, अंशिका साहू सहित कई लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु और राष्ट्रहित कार्यों की सफलताओं के लिए शुभकामनाएं दी गईं।�
















