Connect with us

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ में अब रविवार और अवकाश के दिनों में भी मिलेगी स्पीड पोस्ट एवं पार्सल बुकिंग की सुविधा,

पिथौरागढ़, 07 सितम्बर 2025: डाक विभाग ने जनपदवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण पहल की है। अब पिथौरागढ़ प्रधान डाकघर में रविवार और अन्य अवकाश के दिन भी स्पीड पोस्ट और पार्सल बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक जारी रहेगी, जिससे पर्वतीय क्षेत्र के नागरिक अपनी डाक सेवाओं का लाभ सप्ताहांत में भी उठा सकेंगे।

डाक अधीक्षक राजेश कुमार बिनवाल के अनुसार, इस नए व्यवस्था के साथ लोगों को अब अपनी जरूरी डाक सामग्री या पार्सल भेजने के लिए कार्यदिवसों का इंतजार नहीं करना होगा। त्योहारों, छुट्टियों या अवकाश के दिनों में भी यह सेवा खुली रहेगी, जिससे क्षेत्रीय जनता को सुविधाजनक और निर्बाध सेवा मिलेगी।

डाक विभाग का यह कदम विशेष रूप से पर्वतीय जनपदों की भौगोलिक चुनौतियों और आम जन की आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर उठाया गया है। इससे न केवल डाक सेवा की पहुंच बढ़ेगी बल्कि लोगों की समय की बचत भी होगी।

यह पहल डाक विभाग द्वारा सेवाओं को और अधिक ग्राहक-केंद्रित बनाने की ओर एक सकारात्मक कदम है, जो जनपदवासियों के हित में नई उम्मीदें लेकर आई है।


पिथौरागढ़ डाक विभाग की सेवा में सुधार और सुविधा विस्तार को स्थानीय जनमानस तक पहुंचाने के लिए उपयोगी होगा।,।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page