Connect with us

उत्तराखण्ड

पहाड़ी हिंदुओं को सशक्त बनाने के लिए एकजुट होना जरूरी, यात्रा पहुंची पिथौरागढ़- हरीश रावत,


पिथौरागढ़ , पहाड़ी आर्मी के द्वारा प्रेसवार्ता की गई जिसमें पहाड़ी हिंदू सशक्तिकरण अभियान के संयोजक विनोद शाही ने बताया कि कल चंपावत से इस पहाड़ बचाओ की शुरुआत हुई जो आज पिथौरागढ़ पहुंची। यह यात्रा का मुख्य उद्देश्य पहाड़ी हिन्दूओ को सशक्त करना है संस्कृति से,संसाधनों से और रोजगार से।हमारी यह यात्रा पूरे प्रदेश में चलेगी जिसका कुमाऊं में प्रथम चरण का समापन 9 मार्च को हल्द्वानी में होगा दूसरे चरण की यात्रा गढ़वाल में होगी जिसमें शहर में सभी चौक चौराहों पर
नुक्कड़ सभा की जाएगी और लोगों को अपने सांस्कृतिक और सभ्यता के लिए जागरुक करेंगे।

संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने उत्तराखंड जी ने बताया कि कल 11 बजे पिथौरागढ़ के रामलीला ग्राउंड में एक सभा होगी जिसमें सभी लोगों से पहुंचने की अपील की। पहाड़ी आर्मी सशक्त भू कानून, मूल निवास, गो माता को राज्य माता का दर्जा देने, पहाड़ की भाषा और त्योहारों को सरकारी मान्यता देने की मांग की। कहा कि नदियों जंगल और पर्यावरण का अवैध दोहन रोकने, नशे से पहाड़ को बचाने, यूसीसी, लिव इन रिलेशन को कानूनी मान्यता देकर पहाड़ी हिंदू संस्कृति को तहस नहस करने के कानून है
के विरोध में यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि बाहरी क्षेत्र के लोगों को प्रदेश में सरकारी योजनाओं का लाभ देकर पहाड़ी हिंदूओं की नौकरी, भूमि संसाधन आदि छीने जा रहे हैं।
हरीश रावत ने कहा सदन में वित्तमंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल द्वारा जिस अभद्र भाषा में पहाड़ी समाज को गाली दी वह हम पहाड़ियों के लिए असहनीय है जिसके लिए माफी नाकाफी है उहोंने सख्त लहजे में कहा हम इन बाहरी लोगों को बता देना चाहते है या तो यह लोग प्रेम से हमारी संस्कृति के साथ रहे , या प्रेम से राज्य छोड़ दें यदि हमारे संसाधनों को,अस्मिता को छेड़ोगे, गलत नजर डालोगे तो फिर हम छोड़ेंगे नहीं यह देवभूमि वीर भूमि भी है।
इस दौरान पिथौरागढ़ वरिष्ठ जन समिति के ललिता प्रसाद जोशी, किशन चंद,किशन चंद ,खीम सिंह मेहता,दया नंद भट्ट,अल पी जोशी,भुवन पांडेय, भगवंत सिंह राणा, विनोद नेगी, गौरव गोस्वामी, गिरधर सिंह बिष्ट,हीरा बल्लभ फुलेरा आदि मौजूद रहे।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page