उत्तराखण्ड
दिल्ली के झंडेवालान में मंदिर-दरगाह पर बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ हल्द्वानी में शांति प्रार्थना प्रदर्शन,,
दिल्ली के झंडेवालान क्षेत्र में स्थित बाबा पीर रतन नाथ जी मंदिर-दरगाह पर 29 नवंबर 2025 को डीडीए और एमसीडी ने बुलडोजर कार्रवाई की, जिसमें लंगर हॉल, तुलसी वाटिका और अन्य संरचनाओं को नुकसान पहुं यह स्थल गुरु गोरखनाथ जी से जुड़ा 1500 वर्ष पुराना माना जाता है, जहां 1947 से दैनिक आरती, हवन, रामायण पाठ और राम नाम जप होता है। शिवरात्रि व नवरात्रि पर लाखों श्रद्धालुओं के लिए लंगर व्यवस्था थी, जो अब प्रभावित हुई है। हल्द्वानी में विरोध हल्द्वानी मंडल ने राम नाम जप के साथ शांति प्रार्थना प्रदर्शन आयोजित किया, दिल्ली सरकार से स्थल बहाली की मांग की। प्रमुख उपस्थित: शिव राजपाल (प्रधान), रक्षित आहूजा, टेकचंद कपूर, जय किशन कपूर आदि। संपर्क: रक्षित आहूजा (8449638782)। प्रशासनिक पक्ष प्रशासन का दावा है कि केवल असुरक्षित अतिक्रमण हटाए गए, धार्मिक संरचनाओं को नहीं छुआ गया। कार्रवाई GRAP नियमों के बावजूद हुई, जिस पर संसद में कांग्रेस सांसद अजय माकन ने अवैध तोड़फोड़ का आरोप लगाया।विरोध प्रदर्शन में दिल्ली पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया।

























