उत्तराखण्ड
भीमताल में अक्टूबर से शुरू होगा पार्किंग निर्माण, छह साल पुरानी मांग हुई पूरी,
भीमताल नगरवासियों की छह साल पुरानी मांग जल्द ही पूरी होने जा रही है। जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अक्टूबर 2025 में भीमताल में बहुप्रतीक्षित पार्किंग निर्माण कार्य आरंभ होगा। इस परियोजना से नगर की जाम समस्या में काफी हद तक कमी आने की संभावना है।सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी के लगातार प्रयास और पत्राचार की वजह से यह योजना पुनः गति पकड़ सकी है। मुख्यमंत्री द्वारा पार्किंग निर्माण की घोषणा के बाद विभागीय कागजी कार्यवाही के कारण यह योजना पिछले वर्षों में लंबित रही।डीडीए सचिव विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि मत्स्य विभाग के समीप बाईपास भूमि पर बनने वाली इस पार्किंग में लगभग 150 वाहनों के पार्किंग की सुविधा होगी। सभी विभागीय औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा।इस परियोजना के पूर्ण होने से भीमताल की यातायात व्यवस्था को सुधार मिलेगा और स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटकों को बड़ा फायदा होगा।यह समाचार पत्र के लिए उपयुक्त है, जिसमें प्रमुख जानकारी स्पष्ट और संक्षिप्त रूप में दी गई है। यदि अंग्रेजी संस्करण अथवा सोशल मीडिया पोस्ट हेतु भी चाहिये तो उक्त जानकारी दी जा सकती है।
















