Connect with us

उत्तराखण्ड

ऑप्टिमम एशियन टेनिस फेडरेशन कप 2025: नैनीताल में तीसरे दिन शानदार मुकाबले ,,

,चूनाखान, बैलपड़ाव (नैनीताल),
ऑप्टिमम टेनिस एकेडमी में आयोजित एशियन टेनिस फेडरेशन कप 2025 के तीसरे दिन अंडर-14 बालक एवं बालिका वर्ग के मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। आज के मुकाबलों में क्रिस बेनीवाल, तोशीनोसुके उनामी (जापान), गुरशान चहल, गुनांपली विशायक रेड्डी, आरव छल्लानी, घूमन अदेश्वीर सिंह, शहबाज सिंह संघेरा तथा देवांश कंबोज ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। बालिका वर्ग में श्री हरिनिथा वैंकटेश, वत्तारंबिल परिनिथा कुट्टी, रिहिआ जोदभवी एवं सिद्धी पांडेय विजेता रहीं।टूर्नामेंट सचिव डी.एस. रावत ने बताया कि असमय वर्षा के कारण मैचों में बार-बार विघ्न पड़ रहा है, जिससे आयोजन में विलंब हो रहा है। Meanwhile, मुख्य आयकर आयुक्त श्री नरेंद्र जंगपांगी ने स्थानीय स्तर पर टेनिस प्रतियोगिताओं के आयोजन को क्षेत्रीय खेल विकास के लिए सराहनीय बताया����.प्रतियोगिता में कज़ाकिस्तान, जापान समेत देश-विदेश के कुल 161 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। आयोजन में उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन, जिला टेनिस एसोसिएशन नैनीताल सहित कई संस्थाओं का योगदान उल्लेखनीय है���.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page