Connect with us

उत्तराखण्ड

आप्टिमम एशियन टेनिस फेडरेशन कप 2025 का भव्य समापन,

चूनाखान (बैलपड़ाव), 19 सितंबर। आप्टिमम टेनिस अकादमी, चूनाखान में चल रहे आप्टिमम एशियन टेनिस फेडरेशन कप 2025 का छठवें व अंतिम दिन शानदार समापन हुआ। प्रतियोगिता का समापन समारोह शाम 5 बजे पुलिस उपमहानिरीक्षक, सीआरपीएफ काठगोदाम श्री शंकर दत्त पांडेय के मुख्य आतिथ्य तथा विशिष्ट अतिथि एसबीआई के सेवानिवृत्त प्रबंधक श्री ब्रिज मोहन सिंह बिष्ट की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।बीती रात फ्लड लाइट में वर्षा बाधित मैचों में तोसीनोशूके ओनामी (जापान), जिया ठक्कर, विराज वशिष्ठ, देवांश कंबोज व गुरसान चहल, तथा सिद्धी पांडेय व परिनिथा कुट्टी की जोड़ियों ने जीत दर्ज की।आज खेले गए फाइनल मुकाबलों में अंडर-14 बालक वर्ग सिंगल्स में घूमन अदेश्वीर सिंह ने आरव छल्लानी को 6-2, 6-7, 6-0 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। डबल्स में जापान के तोसीनोशूके ओनामी व निहाल एस. रेड्डी की जोड़ी ने रोमांचक जीत दर्ज की।बालिका वर्ग अंडर-14 में पी. वत्तपरम्बिल ने सिंगल्स खिताब जीता जबकि डबल्स में सिद्धी पांडेय व परिनिथा कुट्टी वत्तपरम्बिल की जोड़ी ने ध्रिती शर्मा व न्यासा सोलंकी को 6-0, 6-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।प्रतियोगिता निदेशक डी.एस. रावत ने कहा कि बारिश बाधा बनने के बावजूद मैच पूरी तरह सुरक्षित तरीके से कराए गए और आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। टूर्नामेंट सचिव अवनीश रस्तोगी ने बताया कि अंतिम दिन कुल 18 मैच खेले गए।जिला टेनिस एसोसिएशन नैनीताल ने सफल आयोजन के लिए निदेशक श्री डी.एस. रावत को बधाई दी। अंतिम दिन दर्शक दीर्घा में बसंत वल्लभ जोशी व अनेक स्थानीय खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page