उत्तराखण्ड
ऑपरेशन स्माइल: गुमशुदाओं की तलाश और पुनर्वास के लिए नैनीताल में विशेष अभियान,,
हल्द्वानी, 13 जनवरी 2026: उत्तराखंड पुलिस ने राज्य में गुमशुदाओं की तलाश एवं पुनर्वास सुनिश्चित करने के लिए 1 जनवरी 2026 से दो माह के लिए “ऑपरेशन स्माइल” अभियान पुनः आरंभ किया है। नैनीताल जिले में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में सीओ ऑपरेशन अमित कुमार (नोडल अधिकारी) के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम सहित चार टीमें गठित की गई हैं, जिनमें एक उपनिरीक्षक और चार आरक्षक शामिल हैं।सीओ ऑपरेशन ने मंगलवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में ऑपरेशन स्माइल टीमों के साथ कार्यशाला आयोजित की। उन्होंने पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के अनुपालन में गुमशुदाओं का डेटा तैयार करने, सत्यापन कर संभावित स्थानों व राज्यों में तलाश करने के आदेश दिए। टीमों को अन्य स्टेकहोल्डर विभागों, एनजीओ के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाने तथा गुमशुदाओं की बरामदगी के दौरान न्यायालय व आयोगों के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया।कार्यशाला में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल की कुमकुम धनिक, समाज कल्याण विभाग की पूजा भट्ट, राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र हल्द्वानी की कंचन आर्या, चाइल्ड हेल्पलाइन की किरण पंत, बाल कल्याण समिति की विनीता पाठक, ऑपरेशन स्माइल टीम प्रभारी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल तथा जिला अपराध अभिलेख ब्यूरो की तकनीकी टीम उपस्थित रही।
























