उत्तराखण्ड
एक शाम सैनिकों के नाम’’ कार्यक्रम में वीरता पदक विजेता सैनिकों तथा सराहनीय कार्य करने वाले पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित ,,,
पवनीत सिंह बिंद्रा
नैनीताल,,, राजभवन ,, सैनिक केवल सीमाओं के रक्षक नहीं होते, वे राष्ट्र की आत्मा, गौरव और सुरक्षा के प्रतीक होते हैं। उनका अनुशासन, समर्पण और साहस हमें निरंतर प्रेरणा देता है। जो अपने जीवन की परवाह किए बिना देश की रक्षा करते हैं, उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य ही नहीं, बल्कि हमारे लिए गौरव की बात भी है।
आज राजभवन, नैनीताल में आयोजित ‘‘एक शाम सैनिकों के नाम’’ कार्यक्रम में ऐसे ही वीरता पदक विजेता सैनिकों तथा सराहनीय कार्य करने वाले पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम केवल सम्मान का आयोजन नहीं, बल्कि देश की सेवा में तत्पर उन सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का एक भावपूर्ण प्रयास भी था,,

