Connect with us

उत्तराखण्ड

पाँच दिवसीय बैंकिंग लागू करने की माँग पर बैंक कर्मचारियों की एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल,,

हल्द्वानी ,,गणतंत्र दिवस के ठीक अगले दिन बैंक कर्मचारियों ने खुद को जागरूक नागरिक के रूप में प्रस्तुत करते हुए पाँच दिवसीय बैंकिंग लागू करने की माँग को लेकर एकदिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की। यह हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) के आह्वान पर आयोजित हुई।सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव श्री योगेश पंतउत्तरांचल बैंक एम्प्लॉयीज यूनियन, जिला नैनीताल के नेतृत्व में आयोजित सभा में जिला सचिव श्री योगेश पंत ने कहा कि 12वाँ द्विपक्षीय वेतन समझौता वर्ष 2024 में इंडियन बैंक एसोसिएशन एवं UFBU के बीच औद्योगिक कानूनों के तहत एक वैधानिक एवं लीगल-बाइंडिंग सेटलमेंट के रूप में संपन्न हुआ था। इस समझौते में सरकार से आवश्यक स्वीकृति प्राप्त कर पाँच दिवसीय बैंकिंग लागू करने पर स्पष्ट सहमति बनी थी।उन्होंने जोर देकर कहा कि उस समय बैंक रिकॉर्ड मुनाफे में थे और कर्मचारियों को न्यूनतम 20 प्रतिशत वेतन वृद्धि की अपेक्षा थी, लेकिन कार्यदबाव, मानसिक स्वास्थ्य एवं वर्क-लाइफ बैलेंस के नाम पर संयम बरतते हुए पाँच दिवसीय बैंकिंग के आश्वासन पर सहमति दी गई। आज उस आश्वासन को लागू न करना समझौते का उल्लंघन कि औद्योगिक कानूनों और संविधान की भावना के विरुद्ध भी है। पाँच दिवसीय बैंकिंग कर्मचारियों का कानूनी अधिकार है और इसे लागू न करना “Justice delayed is justice denied” की स्थिति पैदा कर रहा है।वक्ताओं की चेतावनी और उपस्थित पदाधिकारीसभा में वक्ताओं ने कहा कि संविधान दिवस के तुरंत बाद कर्मचारियों को अपने वैध अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरना पड़ना व्यवस्था की विफलता दर्शाता है। सरकार और प्रबंधन को संविधान एवं कानून के दायरे में समझौतों का सम्मान करना होगा।हड़ताल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री कुलदीप बाबेजा, जोनल सेक्रेटरी श्री ओम नियोलिया; स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अफसर एसोसिएशन से श्री त्रिभुवन पागती, श्री मुकेश बमैठा, श्री दीपक पांडे, श्री चंदन बिष्ट, श्री हेम आर्या; यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से डीजीएस श्री रोहित वर्मा; पंजाब नेशनल बैंक अफसर एसोसिएशन से श्री हिमांशु ब्रिजवाल, श्री बसंत जोशी, श्री नरेंद्र परिहार; कैनरा बैंक से श्री महेश पांगती; तथा कुर्मांचल बैंक से श्री सुरेंद्र शाह, श्री हेम जोशी, श्री शिवराज सिंह रावत, श्रीमती रेखा गोस्वामी, श्रीमती रूपाली वालिया, श्रीमती मंजू जोशी, श्रीमती आभा सिंह, श्री भरत सिंह बिष्ट, श्री रवींद्र विष्ट, श्री राजेंद्र सिंह, श्रीमती हेम लता पांडे, श्रीमती खुशबू कर्नाटक, श्रीमती मीना बिष्ट, श्रीमती विजया पांडे, श्रीमती ज्योति रावत, श्री विनोद प्रसाद, श्री राहुल देव सहित बड़ी संख्या में बैंक कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में पाँच दिवसीय बैंकिंग शीघ्र लागू करने की माँग की।वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी न हुईं तो आंदोलन को और व्यापक एवं तीव्र किया जाएगा। सभा “पाँच दिवसीय बैंकिंग लागू करो”, “बैंक कर्मचारी एकता जिंदाबाद” तथा “संविधान और समझौतों का सम्मान करो” के नारों के साथ समाप्त हुई।— योगेश पंत जिला सचिव उत्तरांचल बैंक एम्प्लॉयीज यूनियन जनपद नैनीताल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page