Connect with us

उत्तराखण्ड

कोटद्वार के जानकी नगर में स्पर्श गंगा दिवस पर NSS इकाई का एकदिवसीय शिविर आयोजित,,

कोटद्वार, जानकी नगर स्थित रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्पर्श गंगा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती और कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। NSS स्वयंसेवकों ने जानकी नगर, बालासौड, नजीबाबाद रोड होते हुए शिबूनगर तक जन जागरूकता रैली निकाली। इसके बाद स्वयंसेवकों ने जानकीनगर स्थित पनियाली गधेरे में स्वच्छता अभियान चलाया तथा विद्यालय के आसपास के क्षेत्रों में सफाई की।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने स्वयंसेवकों को स्पर्श गंगा दिवस के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना असंभव है। इसलिए पानी के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए सभी को सदा तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने नदी को स्वच्छ रखने का संकल्प लेने की अपील की।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला, राहुल भाटिया, शिवराम बडोला, राजन कुमार, रोहित बलोदी, मोहन सिंह, सुबोध ध्यानी, चंद्रप्रकाश सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page