उत्तराखण्ड
आरटीओ हल्द्वानी के सख्त निर्देशों पर लालकुआं-कालाढूंगी मार्ग पर रात्रिकालीन विशेष अभियान: कोहरे में अवरोध हटाए, 75 चालान व 5 वाहन सीज,,
हल्द्वानी: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बढ़ती ठंड और घने कोहरे के कारण सड़क सुरक्षा को खतरा बढ़ने के बीच आरटीओ प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा हल्द्वानी संभाग ने सक्रिय कार्रवाई शुरू कर दी है। संभागीय अधिकारी अरविंद पांडेय के सख्त निर्देशों के अनुपालन में लालकुआं क्षेत्र में कल रात से विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मार्ग पर अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों को हटवाना और कोहरे में दुर्घटनाओं की आशंका को कम करना था।अभियान के दौरान परिवहन विभाग की टीम ने लालकुआं क्षेत्र से लेकर कालाढूंगी मार्ग तक गहन जांच की। सड़क किनारे खड़े अवरोधकारी वाहनों को तत्काल हटवाया गया, जबकि नियमों का उल्लंघन करने वाले अनधिकृत पार्किंग वाले वाहनों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई गई। विशेष रूप से सभी माल वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का कार्य किया गया, जिसमें कुछ वाहनों पर प्रवर्तन कर्मियों ने स्वयं टेप लगाकर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया।इस अभियान में कुल 75 चालान काटे गए और 5 गाड़ियां सीज कर ली गईं। टीम ने रात्रिकालीन समय में विशेष ध्यान रखते हुए उन वाहनों पर फोकस किया जो कोहरे में दृश्यता कम होने से खतरा पैदा कर रहे थे। यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ाने और शीतकालीन मौसम में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।अभियान में शामिल प्रमुख अधिकारीए आरटीओ ई. जितेंद्र परिवहन कर अधिकारी श्रीमती अनुभा आर्य परिवहन कर अधिकारी श्रीमती अपराजिता पांडेपरिवहन कर अधिकारी पवन कुमार परिवहन उपनिरीक्षक श्री रामचंद्र पवार परिवहन उपनिरीक्षक गिरीश कांडपाल परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। ठंडे मौसम में कोहरे के कारण दृश्यता कम होने पर चालकों से अपील की गई है कि वे अनधिकृत पार्किंग से बचें, रिफ्लेक्टर टेप का उपयोग करें और सावधानी बरतें। जिले में हाल के दिनों में कोहरे से संबंधित कई छोटी-मोटी दुर्घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं, जिसके मद्देनजर यह अभियान और सख्ती से चलाया जाएगा।














