उत्तराखण्ड
राजकीय मेडिकल कॉलेज चालक पद पर तैनात दीवान सिंह के सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गयी।
हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी में वाहन चालक के पद में स्थायी रूप से सेवाएं प्रदान कर रहे दीवान सिंह को सेवानिवृत्त होने पर आज दिनांक 31 जुलाई गुरूवार को भावभीनी विदाई दी गयी।
विदाई समारोह में डॉ0 आर0जी0 नौटियाल प्रभारी प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी ने कहा कि ग्राम फतेहपुर हल्द्वानी निवासी दीवान सिंह 19 सितंबर 1996 से संस्थान में नियोजन के दौरान अत्यंत कर्मठ, निष्ठावान तथा ईमानदार कर्मचारी रहे।
दीवान सिंह ने संस्थान में वाहन चालक के रूप में कार्य करते हुए सेवाभाव, समर्पण और ईमानदारी की मिसाल पेश की है। उनके कार्यकाल के ये लम्बे वर्ष केवल समय की गणना नही बल्कि संस्थान की यात्रा के अनमोल हिस्से है।
श्री दीवान सिंह के साथ काम करना हम सभी के लिए प्रेरणादायी और अविस्मणीय अनुभव रहा है। उन्होंने हमेशा संवेदनशीलता और धैर्य के साथ सभी का साथ निभाया।
विदाई समारोह में चिकित्सा अधीक्षक डा0 जी0एस0 तितियाल ने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्रगति में दीवन सिंह के योगदान को भुलाया नही जा सकता। हम उनके स्वस्थ, समृद्व और खुशहाल भविष्य की कामना करते है।
विदाई कार्यक्रम में डॉ0 आर0जी0 नौटियाल प्रभारी प्राचार्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 जी0एस0 तितियाल, पारितोष पंत, डा0 आनन्द बल्लभ ओली, पुनीत अग्रवाल, गजेन्द्र सिंह भंडारी, पंकज बोरा, रवि पाल, आलोक उप्रेती, गजेन्द्र दरम्वाल आदि ने दीवान सिंह को भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आलोक उप्रेती
जनसंपर्क अधिकारी। राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी




