उत्तराखण्ड
काठगोदाम गुरुद्वारा में लोहड़ी पर्व पर भव्य समारोह, संगत ने गुरु समक्ष अर्पित की श्रद्धा,,
काठगोदाम, 13 जनवरी 2026: लोहड़ी के पावन पर्व पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में आयोजित सामूहिक समारोह में स्थानीय संगत ने बढ़चढ़कर भाग लिया। हेड ग्रंथी सरदार हरगुन सिंह ने अरदास और हुकुमनामा लिया तथा पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला।प्रतिष्ठित अतिथियों में कुमार ग्रुप के सीएमडी शिव कुमार अग्रवाल व सौरभ अग्रवाल शामिल हुए, जिन्हें शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। मुख्य सेवादार सुरजीत सिंह चड्ढा, सेक्रेटरी परविंदर सिंह सेठी, विक्की नरूला, दलजीत सिंह चड्ढा, डिंपल नरूला, अमनदीप सिंह चड्ढा, जसदीप सिंह, गुरप्रीत कौर व मनदीप कौर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।लोहड़ी सिख संस्कृति का प्रमुख त्योहार है, जो फसल कटाई व पारिवारिक एकता का प्रतीक है। इस समारोह ने भाईचारे का संदेश दिया। प्रबंधक कमेटी ने सभी का धन्यवाद किया।


























