Connect with us

उत्तराखण्ड

अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में एम०बी० इन्टर कालेज मैदान, चौथा दिन,

हल्द्वानी में आयोजित सात दिवसीय सहकारिता मेले (25 नवंबर से 1 दिसंबर) के चौथे दिन मुख्य अतिथि नैनीताल जिला सहकारी बैंक लि०, हल्द्वानी के निवर्तमान अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी ने शिरकत की। मुख्य अतिथियों की उपस्थिति विशिष्ट अतिथि जिला संयोजक सहकारिता रविन्द्र सिंह रैंकुनी के साथ दीवान सम्भल, कपिल रावत, प्रकाश बेलवाल, पंकज सुयाल एवं किरन नेगी (पूर्व संचालक डीसीबी नैनीताल) उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा मत्स्य विभाग के उत्कृष्ट लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए, जिसमें कुलदीप सिंह को मत्स्य पालन हेतु 3.75 लाख रुपये, ललित कुमार को तालाब निर्माण के लिए 1.00 लाख रुपये तथा जमुना दत्त को 50 हजार रुपये की अनुदान राशि शामिल रही। छात्र प्रतियोगिताएंविभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने नैनीताल पर्यटन पर निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, नृत्य एवं गायन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। सहकारिता विभाग के जिला सहायक निबंधक दान सिंह नपलच्याल, जीएम रैना एवं अन्य अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। मेले की थीम ‘सहकारिता से पर्यटन विकास’ है, जिसमें 130 स्टॉलों पर सरकारी सेवाएं, महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद एवं लाभार्थी वितरण हो रहा है।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page