उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: महापौर के निर्देशों पर वेणी सेना ने रचा इतिहास, दिसंबर में वसूला रिकॉर्ड 35 लाख से अधिक यूजर चार्ज,,
हल्द्वानी, 19 जनवरी 2026: मा० महापौर की अध्यक्षता में दिनांक 17 दिसंबर 2025 को आयोजित समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के सख्त अनुपालन ने नगर निगम की ‘वेणी सेना’ को अभूतपूर्व सफलता दिलाई है। दिसंबर माह में वेणी सेना ने कम हुए यूजर चार्ज को बढ़ाने, सफाई की सतत निगरानी करने तथा आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया है।इस उपलब्धि का सबसे चमकदार पहलू रहा है यूजर चार्ज की रिकॉर्ड वसूली। वेणी सेना ने दिसंबर माह में कुल 35,14,240 रुपये यूजर चार्ज के रूप में एकत्र किए, जो अब तक की किसी भी मासिक वसूली से सर्वाधिक है। यह आंकड़ा न केवल वित्तीय मजबूती का प्रतीक है, बल्कि वेणी सेना की सक्रियता और दक्षता को भी रेखांकित करता है।सफाई के क्षेत्र में भी वेणी सेना ने पूरे नगर में व्यापक अभियान चलाए। सभी वार्डों में नियमित सफाई ड्राइव आयोजित कर नाले-नालियों की सफाई, कचरा संग्रहण तथा सड़कों पर फैले कूड़े को हटाने का कार्य तेजी से किया गया। इन प्रयासों से हल्द्वानी नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग मिला है। स्थानीय निवासियों के बीच स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें कचरा विभाजन तथा नियमित सफाई में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह सफलता महापौर के दूरदर्शी निर्देशों का परिणाम है। वेणी सेना के कार्यों को और मजबूत करने के लिए नई रणनीतियां अपनाई जाएंगी, जिसमें डिजिटल मॉनिटरिंग और जनसहभागिता को बढ़ावा दिया जाएगा। यह उपलब्धि न केवल नगर निगम के लिए गौरव का विषय है, बल्कि पूरे हल्द्वानी वासियों के लिए प्रेरणादायक है।इस दौरान नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने कहा कि ये शहर वासियों की सुविधा के लिए डोर टू डोर वाहनों से कूड़ा संकलन का कार्य है सभी सम्मानित जनता से अपील की जाती है कूड़ा खुले स्थानों पर न फेंके एवं अपना कूड़ा वाहन को ही दे ,ये शहर को साफ सुथरा बनाने में हमारा सहयोग करे ,,
























