उत्तराखण्ड
दिवंगत पत्रकार राजीव प्रताप के निधन पर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने परिवार से की मुलाकात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन,
दीपनगर स्थित दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार राजीव प्रताप के निधन पर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने आज उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने परिवार को ढांढस दिया और सरकार की ओर से हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया। तिवारी ने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी रहे।सूचना महानिदेशक ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजीव प्रताप के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मामले की गहन तथा निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार उत्तरकाशी के पुलिस उपाधीक्षक की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है, जो मामले की पारदर्शी और व्यापक जांच करेगा ताकि हर पहलू से सच्चाई सामने आ सके।राजीव प्रताप की रहस्यमयी मौत ने पत्रकारिता जगत में चिंता उत्पन्न कर दी है। वे “दिल्ली उत्तराखंड लाइव” नामक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भ्रष्टाचार और जनता की समस्याओं को उजागर करते थे। 18 सितंबर की रात से वे गुमशुदा थे और 28 सितंबर को उनका शव जोशियाड़ा बैराज से बरामद हुआ। परिवार ने इस मौत को दुर्घटना नहीं बल्कि साजिश करार देते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। पुलिस ने अब तक किसी ठोस प्रमाण के अभाव में जांच जारी रखी हुई है।यह घटना उत्तराखंड के पत्रकारों की सुरक्षा और प्रेस स्वतंत्रता पर भी सवाल खड़े कर रही है। मुख्यमंत्री ने मामले की जांच में पूरी पारदर्शिता और सख्ती के निर्देश दिए हैं ताकि न्याय सुनिश्चित किया जा सके।
















