उत्तराखण्ड
खालसा सजाना दिवस पर गुरुद्वारा गुरु नानक पूरा प्रबंधक कमेटी द्वारा दर्जा राज्य मंत्री शंकर कोरंगा एवं रेनू अधिकारी को शॉल उड़ा कर किया सम्मानित ,,
हल्द्वानी खालसा सजाना दिवस पर आज हल्द्वानी में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक पूरा में दरबार सजाया गया जिसमें सर्वप्रथम हेड ग्रंथि सुबह तीन बजे से श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश कर हुकमनामा लेकर सुखमनी साहिब के पाठ के उपरांत नितनेम के उपरांत कीर्तन गायन किए गए जिसमे गुरुघर के कीर्तने भाई प्रभु सिंह जी द्वारा कीर्तन गायन किए,तथा खालसा सजाना दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा आज सिख धर्म की स्थापना कर खंडे बाटे की पॉल तैयार कर गुरु के सिंघ को तैयार किया गया, इसके उपरांत हेड ग्रंथि भाई ठाकुर सिंह जी द्वारा कथा की गई जिसमें सिखी को किस तरह एक अलग पहचान दी गई,इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार सरदार हरजीत सिंह सच्चर ने सभी प्रदेश वासियों को वैशाखी की शुभकामनाएं दी इस दौरान जलागम परिषद के उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा एवं महिला उद्यमिता परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती रेनू अधिकारी को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सिरोपाव देकर सम्मानित किया गया इस दौरान जगमीत सिंह मीती जसपाल सिंह कोहली परमिंदर सिंह प्रिंस ,बलबीर सिंह गगनदीप सिंह कोहली चरणजीत सिंह बिंद्रा अमरजीत सिंह बिंद्रा पवनीत सिंह बिंद्रा ,परमजीत सिंह चंडोक गुरबीर सिंह चंडोक बलबीर कौर आदि सिंघ संगत उपस्थित थे,
