Connect with us

उत्तराखण्ड

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा हल्द्वानी एवं भीमताल विकास खण्ड हेतु तैनात प्रेक्षक जयकिशन ने द्वितीय चरण के चुनाव की तैयारी में तैनात सभी जोनल,सेक्टर मैजिस्ट्रेट,रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के साथ की बैठक,,

हल्द्वानी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण अंतर्गत संपन्न होने वाले पंचायत निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा हल्द्वानी एवं भीमताल विकास खण्ड हेतु तैनात माननीय प्रेक्षक जयकिशन ने गुरुवार को द्वितीय चरण के चुनाव की तैयारी के सम्बन्ध में हल्द्वानी विकास खण्ड सभागार में निर्वाचन हेतु तैनात सभी जोनल,सेक्टर मैजिस्ट्रेट,रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी 28 जुलाई को होने वाले मतदान की तैयारीयों की समीक्षा करते हुए आवश्यक जानकारी ली।
बैठक में निर्वाचन हेतु तैनात नोडल अधिकारी, उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह द्वारा प्रेक्षक को आगामी चुनाव के लिए हल्द्वानी विकास खण्ड अंतर्गत की गई सभी आवश्यक तैयारियों से अवगत कराया।
इस दौरान प्रेक्षक द्वारा हल्द्वानी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवलचौड़ में बनाए गए मतदान केंद्र एवं एच एन इंटर कॉलेज में बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम का भी स्थलीय निरीक्षण किया।
इसके पश्चात प्रेक्षक द्वारा द्वितीय चरण के अंतर्गत भीमताल विकास खण्ड के चुनाव की तैयारी की भी समीक्षा ब्लॉक कार्यालय भीमताल में की इस दौरान उन्होंने क्षेत्र हेतु तैनात समस्त जोनल व सेक्टर मैजिस्ट्रेट,रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारीयों के साथ बैठक कर निर्वाचन हेतु की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी नवाजिश खलिक, खंड विकास अधिकारी एवं आरओ द्वारा प्रेक्षक को निर्वाचन सम्बंधित तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में प्रेक्षक के लाइजन अधिकारी डॉ हितेश पंत आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page