Connect with us

उत्तराखण्ड

राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शपथ व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी, 25 सितम्बर।
राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी एवं डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित हुआ। मेडिकल कॉलेज के लेक्चर थियेटर में एमबीबीएस और पी.जी. के छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों ने स्वच्छता की शपथ ग्रहण की। वहीं अस्पताल परिसर में नर्सिंग वर्ग, तकनीशियन और कर्मचारियों को चिकित्सकों द्वारा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ, संकाय सदस्य और कर्मचारी मौजूद रहे जिन्होंने परिसर की सफाई में सम्मिलित होकर स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।छात्रों ने नारे लगाकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया।प्राचार्य और अधीक्षक का संदेश कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि “सेवा ही संकल्प” की भावना से कार्य करते हुए हर व्यक्ति को राष्ट्रहित में योगदान देना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को अभियान की थीम “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” को अपने जीवन और करियर का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।डॉ. सिंह ने जानकारी दी कि इस अभियान के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज समेत प्रदेशभर की स्वास्थ्य इकाइयों में स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, महिला स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम, पोषण परामर्श और अन्य विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के मार्गदर्शन में महिलाओं के स्वास्थ्य को केंद्रित करके विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, जो भविष्य में समाज को नई दिशा देंगे।कार्यक्रम के समापन पर डॉ. साधना अवस्थी, चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार एवं समाज की मजबूत नींव है। जब सेवा को संकल्प बना लिया जाएगा तभी वास्तविक राष्ट्रहित सुनिश्चित होगा। आलोक उप्रेती जन संपर्क अधिकारी राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी ,,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page