Connect with us

उत्तराखण्ड

देवलचौड़ आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित,

देवलचौड़, 09 सितम्बर। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र, देवलचौड़ में मंगलवार को पोषण जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा की निदेशक प्रोफेसर मंजरी अग्रवाल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, बच्चों और महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए संतुलित आहार और स्वच्छ परिवेश को बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आवश्यक बताया। गृह विज्ञान विभाग के शिक्षकों ने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, लाभार्थी महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जानकारी दी।

शिक्षकों द्वारा पौष्टिक आहार, स्तनपान, एनीमिया, टीकाकरण, व्यक्तिगत स्वच्छता, गर्भावस्था और नवजात शिशुओं की देखभाल जैसे विषयों पर विस्तार से बताया गया। महिलाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में जागरूकता फैलाने के लिए पेम्फलेट वितरित किए गए। इसके अलावा बच्चों के लिए शिक्षाप्रद पोस्टर और खेल सामग्री भी बांटी गई।

कार्यक्रम में आंगनबाड़ी के नन्हे-मुन्नों ने कविता पाठ, नृत्य व अन्य प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग की डॉ. दीपिका वर्मा, डॉ. प्रीति बोरा, श्रीमती मोनिका द्विवेदी, डॉ. ज्योति जोशी सहित आंगनबाड़ी केंद्र की प्रभारी श्रीमती गीता देवी और सहायिका श्रीमती आशा नेगी मौजूद रहीं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page