उत्तराखण्ड
भुवन जोशी के जन्म दिवस पर ‘भुट्टा पार्टी’ का आयोजन, समाजसेवी कार्यों के लिए सम्मानित हुईं नूतन तिवारी
हल्द्वानी।
भाजपा नेता भुवन जोशी के जन्म दिवस अवसर पर शहर में ‘भुट्टा पार्टी’ का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया।
सम्मानित होने वालों में हल्द्वानी में ट्रैफिक पुलिस के रूप में तैनात नूतन तिवारी भी शामिल रहीं। नूतन तिवारी को सम्मान पत्र प्रदान कर शहर के योगदान को सराहा गया।
नूतन तिवारी अपनी ईमानदार और अनुशासित कार्यशैली के लिए जानी जाती हैं। जिस चौराहे पर वे ड्यूटी करती हैं, वहां कभी जाम की स्थिति नहीं बनती। ट्रैफिक प्रबंधन में उनकी दक्षता उन्हें आम जनता और विभाग के लिए गर्व की बात बनाती है।
ड्यूटी के साथ-साथ नूतन तिवारी सामाजिक कार्यों से भी गहराई से जुड़ी रहती हैं। गरीब परिवारों की मदद करना, ज़रूरतमंद बच्चों को किताबें, ड्रेस उपलब्ध कराना और अन्य मानवीय पहलों में वे सदैव आगे रहती हैं। बताया जाता है कि यदि किसी को किसी प्रकार की समस्या या तकलीफ होती है तो नूतन तिवारी हरसंभव सहायता प्रदान करती हैं।















