Connect with us

उत्तराखण्ड

लेलू स्पोर्ट्स कॉलेज में नोडल ऑफिसर 38वे राष्ट्रीय खेल/ सचिव उत्तराखंड शासन एवम् जिलाधिकारी ने किया राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ,,

पिथौरागढ़।।।जनपद के लेलू स्पोर्ट्स कॉलेज में नोडल ऑफिसर 38वे राष्ट्रीय खेल/ सचिव उत्तराखंड शासन एवम् जिलाधिकारी ने किया राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ। इस दौरान स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सांस्कृतिक दलों द्वारा भव्य प्रस्तुति दी गई।
जनपद में 31 जनवरी से 7 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले खेल (बॉक्सिंग)का शुभारंभ नोडल ऑफिसर 38वे राष्ट्रीय खेल/ सचिव उत्तराखंड शासन आनन्द स्वरूप एवम् जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा किया गया।
इस दौरान जनपद में 38वे राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम लेलू में सूचना एवम् लोक सम्पर्क विभाग में पंजीकृत व अन्य सांस्कृतिक दलों के साथ ही विभिन्न छोलिया दलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर स्थानीय लोक कला एवं संस्कृति को दर्शाया गया। इस अवसर पर जनपद पहुंचे खिलाड़ियों का स्थानीय पारंपरिक तरीके तिलक लगा एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए उनके साथ सेल्फी भी ली गई।
तत्पश्चात कीड़ा भवन लेलू में विभिन्न वर्गों में बॉक्सर खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा बॉक्सिंग खेलों की शुरुआत करवाई गयी ।
इस दौरान विभिन्न वर्गों में विभिन्न वेट कैटिगरियो में हुए बॉक्सिंग मैचों में पुरुष व महिला वर्गों में कुल 18 मैचों का आयोजन हुआ । जिसमें महिला वर्ग के 08 मैचों, पुरुष वर्गों के कुल 10 मैचों का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर नोडल ऑफिसर 38वे राष्ट्रीय खेल सचिव उत्तराखंड शासन आनन्द स्वरूप, जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी,पुलिस अधीक्षक रेखा यादव,सीडीओ डॉ0 दीपक सैनी, एसडीएम सदर यशवीर सिंह, जिला क्रीड़ाधिकारी अनुप बिष्ट, बॉक्सिंग प्लेयर, कोच के अलावा भारी संख्या में स्थानीय दर्शक मौजूद रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page