Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की निर्मला देवी ने पैरा लॉन बॉल नेशनल चैंपियनशिप में मचाया धमालजीते एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक,,

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की निर्मला देवी ने पैरा लॉन बॉल नेशनल चैंपियनशिप में मचाया धमाल
जीते एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक
पैरा इंडियन लॉन बॉल फेडरेशन द्वारा यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सूरजमल विहार, नई दिल्ली में आयोजित 1st पैरा लॉन बॉल नेशनल चैंपियनशिप (28-29 मार्च 2025) में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की बाह्य कार्मिक निर्मला देवी ने शानदार प्रदर्शन कर एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। उनके इस अभूतपूर्व प्रदर्शन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ.पी.एस. नेगी ने बधाई देते हुए गर्व जाहिर किया।
दिल्ली में दो दिवसीय इस चैंपियनशिप में निर्मला देवी ने लॉन बॉल प्रतियोगिता के महिला युगल में स्वर्ण पदक, महिला एकल में कांस्य पदक, और मिश्रित युगल में भी कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में उत्तराखंड से 36 खिलाड़ियों ने भाग लिया और कुल 40 पदक जीतकर प्रदेश की खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत 10 राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे थे। निर्मला देवी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और पूरे राज्य को गौरवान्वित कर दिया है। उनकी सफलता भविष्य के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी.

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page