Connect with us

उत्तराखण्ड

निरंकारी संत समागम 2025 : आत्ममंथन की ज्योति से आलोकित समालखा,

समालखा (हरियाणा), 24 अक्टूबर 2025: सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी की पावन छत्रछाया में 78वां वार्षिक निरंकारी संत समागम 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2025 तक संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल, समालखा (हरियाणा) में संपन्न होने जा रहा है। इस वर्ष समागम का विषय ‘आत्ममंथन’ रखा गया है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु शामिल होकर आध्यात्मिक आनंद एवं ब्रह्मज्ञान की अनुभूति प्राप्त करेंगे। श्रद्धालुजन सेवा, सफाई, भोजन और आवास की तैयारियों में निस्वार्थ भाव से जुटे हैं; जिससे आयोजन तेजी से अंतिम चरण में है।यह समागम न केवल धार्मिक, बल्कि मानवता, प्रेम और समरसता का संदेश देने वाला एक अनुपम उत्सव है। समागम स्थल को एक दिव्य नगरी का रूप दिया गया है, जहाँ विशाल पंडाल, आधुनिक एलईडी स्क्रीन व सुविधाजनक व्यवस्था की गई है। स्थल को चार प्रमुख खंडों में विभाजित किया गया है, जिससे संचालन व सुविधाओं का समुचित प्रबंधन हो सके।मुंबई के श्रद्धालुओं द्वारा निर्मित भव्य मुख्य स्वागत द्वार इस वर्ष भी समर्पण, सेवा और सृजनशीलता का अद्भुत प्रतीक बना है, जो समस्त मानवता को प्रेम और अपनत्व का संदेश देता है। हर श्रद्धालु को समागम में प्रेम, सम्मान और समुचित सुविधा मिले, यही सतगुरु माता जी की मंगलकामना है। इस अवसर पर प्रत्येक सज्जन महात्मा को समागम में सादर आमंत्रण दिया गया है। यह आयोजन आत्ममंथन, आत्मबोध और आंतरिक शुद्धि का सुअवसर है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page