उत्तराखण्ड
नवागंतुक जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से की शिष्टाचार भेंट,
नैनीताल, बुधवार को नवागंतुक जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कुमाऊं आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं, जनहित कार्यों और प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।बैठक के दौरान कुमाऊं आयुक्त ने नवागंतुक जिलाधिकारी को जिले की प्राथमिकताओं, पर्यटन विकास, आपदा प्रबंधन एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कहा कि शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा।
















