उत्तराखण्ड
संभागीय परिवहन विभाग की नई वाहन पंजीकरण सीरीज कल से शुरू , आर टी ओ गुरदेव सिंह,,
हल्द्वानी ,,उत्तराखंड के संभागीय परिवहन विभाग द्वारा नई सीरीज (संभवतः UK 04,, की A S की श्रृंखला के समकक्ष) कल से खोली जा रही है, जहां वाहन स्वामी ऑनलाइन इच्छुक नंबर चुन सकते हैं। परिवहन अधिकारी प्रशासन गुरदेव सिंह ने वाहन स्वामियों से अपील की है कि पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर आवेदन करें। यह प्रक्रिया पारदर्शी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होगा। आवेदन प्रक्रियाइच्छुक वाहन स्वामी https://fancy.parivahan.gov.in/fancy/faces/public/login.xhtml जैसे आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।नई सीरीज कल (3 दिसंबर 2025) दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगी।फैंसी या पसंदीदा नंबर की बुकिंग पहले आने वाले को मिलेगी, इसलिए शीघ्र आवेदन करें। यह कदम हालिया काशीपुर उदाहरण की भांति अव्यावसायिक वाहनों के लिए लागू हो रहा है, जहां समान प्रक्रिया नवंबर में चली थी। अधिक जानकारी के लिए उत्तराखंड परिवहन विभाग की वेबसाइट transport.uk.gov.in पर जांचें। ,,









