Connect with us

उत्तराखण्ड

नई रेल सेवा टनकपुर से तख्त श्री नांदेड़ साहिब तक शुरू — श्रद्धालुओं की वर्षों हुई पुरानी मांग पूरी,,

देवभूमि उत्तराखंड और सिख समुदाय की भावनाओं का सम्मान करते हुए केंद्र सरकार ने टनकपुर (उत्तराखंड) से तख्त श्री नांदेड़ साहिब (महाराष्ट्र) तक नई रेल सेवा शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की है। इस महत्वपूर्ण पहल से उत्तराखंड के हजारों श्रद्धालुओं को पवित्र स्थल नांदेड़ साहिब की यात्रा अब और अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और सुगम हो जाएगी।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि यह सेवा न केवल श्रद्धालुओं की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगी, बल्कि राज्य के धार्मिक पर्यटन को भी नई दिशा देगी।टनकपुर से चलने वाली इस रेल सेवा से तराई क्षेत्र सहित पूरे उत्तराखंड के श्रद्धालुओं को सीधे लाभ मिलेंगे। यह नए रेल संपर्क से सामाजिक और सांस्कृतिक एकता मजबूत होगी और उत्तराखंड को देश के धार्मिक पर्यटन मानचित्र पर और अधिक सशक्त रूप से स्थापित किया जाएगा।प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। नई रेल सेवा न सिर्फ कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी, बल्कि व्यापार, पर्यटन एवं सांस्कृतिक यात्राओं को भी प्रोत्साहित करेगी।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page