उत्तराखण्ड
नवागत SSP नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने संभाला कार्यभार — नशे के तस्करों पर काटेगी लंबे समय तक अंकुश, महिला सुरक्षा को भी प्राथमिकता,
नैनीताल। नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी ने नैनीताल जिले में कार्यभार ग्रहण करते ही नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि नशे के तस्करों और उनके नेटवर्क पर व्यापक और निर्णायक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही महिला सुरक्षा को भी उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता माना जाएगा।डॉ. मंजूनाथ ने पुलिस संगठन को मजबूत करने के लिए अधिकारियों को टीम भावना से काम करने और अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल अपराध नियंत्रण नहीं, बल्कि समाज में सुरक्षा और विश्वास का माहौल बनाना है।उनका फोकस नशे के साथ-साथ यातायात व्यवस्था सुधार पर भी रहेगा। जिलाधिकारी नैनीताल के साथ शिष्टाचार भेंट के दौरान उन्होंने आगामी वीवीआईपी भ्रमण की तैयारियों पर भी चर्चा की।एसएसपी ने बताया कि नशा तस्करों के मामलों में अब पुलिस अधिक सक्षम और सटीक दलील के साथ न्यायालय में मामलों को प्रस्तुत करेगी ताकि व्यापारियों को छूट न मिल सके। इसके लिए डिजिटल सबूत और वीडियोग्राफी का इस्तेमाल किया जाएगा। नशे के खिलाफ अभियान में जागरूकता और पुनर्वास पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।इस बीच, लालकुआं पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में SOG टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 70 नशीले इंजेक्शन के साथ राजा शानू नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। राजा शानू पूर्व में भी दो बार जेल जा चुका है।

























