Connect with us

उत्तराखण्ड

नयी चिकित्सा पद्धति जापानी फेशियलसौंदर्य चिकित्सा विभाग एव वेलनेस सेन्टर स्किनथेटिक्स का हुआ शुभारभ

हल्द्वानी। कृष्णा अस्पताल एंव रिसर्च सेन्टर के निदेशक डा० जे० एस० खुराना ने जानकारी दी कि कृष्णा हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर, हल्द्वानी में सौंदर्य चिकित्सा विभाग एव वेलनेस सेन्टर स्किनथेटिक्स का डॉ० पवलीन खुराना मोरदानी के नेतृत्व में शुभारंभ हुआ है जिसका उ‌द्घाटन उनकी माता जी डॉ रविंद्रजीत कौर के कर कमलों द्वारा किया गया।

स्किनथेटिक्स का 2014 से सौंदर्य उपचार में भरोसेमंद नाम रहा है पहले यह एडोनिया लेजर एण्ड वेलनेस सेंटर के नाम से जाना जाता था। अब स्किनथेटिक्स नये नाम और आधुनिक तकनीक के साथ विश्व स्तरीय के इलाज प्रदान कर रहा है।

अब नयी चिकित्सा पद्धति जापानी फेशियल (यह झुर्रियाँ और महीन रेखाएँ कम करता है), पी डी आर एन (त्वचा की कोशिकाओं को फिर से सक्रिय करता है जिससे त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी होती है) और एक्सोसम (इस उपचार में एक्सोसोम को कोशिकाओं से एकत्र किया जाता है और फिर उन्हें शरीर के प्रभावित हिस्सों में इंजेक्ट किया जाता है जैसे त्वचा के लिए या बालों के झड़ने के उपचार में यह उपचार त्वचा को पुनः जीवंत करने, झुर्रियों को कम करने, त्वचा के रंग को सुधारने और बालों के विकास को बढ़ावा देने में सहायक होता है) से त्वचा और बालों का इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी। कुमायूँ क्षेत्र में ये अत्याधुनिक तकनीकें पहली बार शुरू हुई है। क्लिनिक में मनोवैज्ञानिक हरप्रीत नरूला की देखरेख में मनोविज्ञान का परामर्श भी प्रदान किया जायेगा। डॉ पावलीन खुराना मोरदानी ने बताया कि हमारी पद्धति से पहले शरीर में किस तरह से स्किन में किस तरह की आवश्यकता होती है उसकी प्रकार से स्किन का ट्रीटमेंट शुरू किया जाता है तथा हल्द्वानी में ये पहला स्किनथेटिक्स सेंटर की शुरुआत होनी जा रही है ताकि लोगों को एक ही छत के बेहतर ट्रीटमेंट मिल सके

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page