उत्तराखण्ड
नीरज साह का सक्रिय संपर्क अभियान जारी, अधिवक्ताओं से बढ़ाया समर्थन,,
नैनीताल। उत्तराखंड बार काउंसिल चुनाव को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व नैनीताल बार एसोसिएशन अध्यक्ष नीरज साह ने मंगलवार को विभिन्न न्यायालयों में सक्रिय संपर्क अभियान चलाते हुए अधिवक्ताओं से व्यापक समर्थन मांगा। उन्होंने चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर अधिवक्ताओं के साथ गहन चर्चा की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।नीरज साह ने बताया कि 19 दिसंबर 2025 को अस्थायी मतदाता सूची प्रकाशित होने के साथ चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी, जो 9 फरवरी 2026 को मतगणना के साथ पूरी होगी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव अधिवक्ता समुदाय के हितों और भविष्य की दिशा निर्धारित करने वाला होगा। साह ने कहा कि उनका चुनावी अभियान अधिवक्ताओं की आवाज़ को मजबूत करने और उनके हितों को प्राथमिकता देने वाला रहेगा।इस दौरान अधिवक्ता दीपक रुवाली, लखविंदर सिंह, विवेक जोशी, परवीन, श्रेयश चतुर्वेदी, पुष्कर सिंह, गौरव बिष्ट, अवधेश मौर्य, पूजा अग्रवाल सहित कई अन्य मौजूद रहे और उन्होंने साह के अभियान को समर्थन दिया।








