Connect with us

उत्तराखण्ड

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने समाज कल्याण भर्ती पर उठाए गंभीर सवाल,,

देहरादून, 19 सितंबर। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने समाज कल्याण विभाग द्वारा कोऑर्डिनेटर पद की भर्ती हेतु जारी विज्ञप्ति को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि इस भर्ती में न्यूनतम आयु सीमा केवल 30 साल रखी गई है जबकि अनुभव मात्र छह माह मांगा गया है, लेकिन वेतन ₹1,00,000 तय किया गया है।सेमवाल ने कहा कि यदि आयु सीमा 40 से 45 साल और अनुभव 5 से 6 साल विभागीय रखा जाता तो इस पद के लिए अधिक अनुभवी उम्मीदवार मिल सकते थे। उन्होंने यह भी रोष जताया कि भर्ती के लिए देश के टॉप 100 विश्वविद्यालयों से शिक्षा दीक्षा आवश्यक कर दी गई है, जिससे उत्तराखंड में शिक्षा ग्रहण करने वाले युवाओं को आवेदन का अवसर नहीं मिलेगा।शिवप्रसाद सेमवाल ने इस संबंध में सचिव समाज कल्याण श्रीधर बाबू अदांकी और निदेशक चंद्र सिंह धर्म सत्तू से भी अपनी आपत्तियां दर्ज करवाई हैं। दोनों अधिकारियों ने भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा करने और स्थिति का परीक्षण करने का आश्वासन दिया है।इस अवसर पर सेमवाल ने उत्तराखंड सरकार से इस भर्ती विज्ञप्ति की मंशा की जांच कराने की भी मांग की है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कहीं यह प्रक्रिया किसी विशिष्ट समूह को लाभान्वित करने के उद्देश्य से तो नहीं की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page