Connect with us

उत्तराखण्ड

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने धूमधाम से मनाई श्री देव सुमन की जयंती,

देहरादून,,।राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के मुख्यालय में महान क्रांतिकारी स्वर्गीय श्री देव सुमन की जयंती धूमधाम से मनाई गई । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने श्रीदेव सुमन की तस्वीर पर माल्यार्पण करके और धूप जलाकर तथा पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने श्री देव सुमन को पुष्प अर्पण करके उनको नमन किया और उनके बलिदान को याद किया।
इस अवसर पर शिव प्रसाद सेमवाल ने श्री देव सुमन के जीवन संघर्ष को याद करते हुए उनके बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान किया ।
पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी उनके पद चिन्ह पर चलते हुए सत्ता के दमन का सदैव प्रतिकार करती रहेगी चाहे कोई भी बलिदान करना पड़े।
व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नवीन पंत ने कहा कि आज राजशाही नहीं बल्कि लोकतंत्र है इसलिए जनता को कानून का संरक्षण है। ऐसे भी सभी को लोकतंत्र के प्रति अपनी भागीदारी निभानी चाहिए ।

इस अवसर पर जगमोहन झिंकवाण ने श्री देव सुमन के जीवन व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।
कुलभूषण खंकरियाल ने भी जनसभा को संबोधित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल, अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रदेश जगमोहन झिंकवाण, प्रदेश प्रचार सचिव विनोद कोठियाल, जिला अध्यक्ष देहरादून देवेंद्र सिंह गुसई , जिला अध्यक्ष टिहरी बिशन सिंह कंडारी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुभाष नौटियाल, वार्ड अध्यक्ष जगदंबा बिष्ट, मंजू रावत, सरोज रावत , समाजसेवी राकेश जदली, सुमन रावत , शिक्षा चौधरी, मुकेश कुमार सिंह, कुलभूषण खंकरियाल, मुकेश चमोली , विमल गुसाई आदि तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल थे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page