Connect with us

उत्तराखण्ड

गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत स्मृति दिवस पर उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित,,


हरिद्वार में उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय में गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत स्मृति दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में प्रतिभागियों ने गुरु साहिब की महान शहादत को नमन करते हुए कहा कि उनका बलिदान हमें सत्य, धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अडिग रहने का संदेश देता है। गुरु तेग बहादुर जी का जीवन त्याग, साहस और धार्मिक स्वतंत्रता का प्रतीक है, जिसने सदियों से हमें सही मार्ग दिखाया है।प्रतिभागियों ने कहा कि आज के वैचारिक संकटों के दौर में गुरु साहिब की शिक्षाएँ एकता, करुणा और राष्ट्र प्रेम की भावना से आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। संगोष्ठी में यह संकल्प लिया गया कि गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं के अनुसार हम ऐसा भारत बनाएंगे जो शक्ति और संवेदनशीलता, आधुनिकता और अध्यात्म के सुंदर समन्वय से युक्त हो। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने गुरु साहिब की सामाजिक और धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति उनके अपार योगदान को याद किया।यह आयोजन गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के प्रति श्रद्धा और सम्मान के साथ मानवता की रक्षा तथा धार्मिक सहिष्णुता के महत्व को रेखांकित करता है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इसे एक सफल और प्रभावशाली कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, विद्वानों और आम जनता ने भाग लिया।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page