उत्तराखण्ड
राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत ने चेतया कि रोक के बावजूद निरंतर कुड़ा जलाने के मामले में एन जी टी के निर्देशों का पालन ना करने के लिये एन जी टी में शिकायत दर्ज कराई जाएंगी -कुलदीप सिंह ललकार
कुलदीप सिंह ललकार देहरादून,
देहरादून. इक तरफ राज्य सरकार सिटी को स्मार्ट बना रही है तो दूसरी तरफ रोक के बावजूद एन जी टी कि कुड़ा जलाने में रोक के बावजूद लगातार कुड़ा जला कर ना केवल एन जी टी के निर्देशों कि आह्वलना है अपितु इससे ना केवल वायु पर्दूषण फैलता है अपितु स्वस्थ भी प्रभावित होता है परन्तु अधिकारी आपनी चिर निंद्रा में सो रहें है जब देहरादून के दिल घंटा घर का ये हाल है, तो अन्य जगहों कि क्या दूर दसा हो गी इस मामले को राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत एन जी टी में शिकायत कर तत्काल कठोर कार्यवाही व अवमानना कि माँग करेगा आज चखुवाला कार्यलय में बैठक कर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने कहाँ कि आम आदमी का जीवन का अधिकार धारा 21 का हनन किया जा रहा है और आम आदमी के स्वस्थ पर सीधा हमला है, परन्तु ये दूर भाग्य पूर्ण है कि एन जी टी के निर्दशों कि सरा सर अहवेलना कि जा रही है इस मामले में एन जी टी से गुहार लगा कर आपने निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाते हुए आपने निर्देशों का उलंघन करने वालो पर अवमानना कि कार्यवाही का अनरोध कर आम आदमी के जीवन के अधिकार कि रक्षा कि गुहार लगाई जाएगी वहीँ राष्ट्रीय माह मंत्री वेद गुप्ता ने कहाँ कि इस प्रकार आग लगाने से कहीं बार आग जनी व कहीं वाहन भी आग कि चपेट में पूर्व में आ चुके है, परन्तु रोक के बावजूद हम नहीं सुधरे गे कि तर्ज पर कार्य कर मानव जीवन को प्रभावित किया जा रहा है इस अवसर पर राकेश शर्मा, राकेश भट्ट, हेमंत शर्मा, दारा सिंह, राजकुमार, राजेश नाथ, दीपक गुसांईं, बिजेंद्र सेमवाल, कैलाश सेमवाल, अमित वर्मा, कृष्ण गोपाल रुहेला, एडवोकेट मनीष, अरविंद मल्होत्रा, शिवम् भट्ट, आदि मौजूद थे