उत्तराखण्ड
नैनीताल ,,एस एस पी थार स्टंट वीडियो का लिया संज्ञान, चालक हिरासत में, ,,
हल्द्वानी, 20 दिसंबर 2025: सोशल मीडिया पर वायरल थार गाड़ी के खतरनाक स्टंट वीडियो के बाद नैनीताल एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने तत्काल कार्रवाई की।
चालक को हिरासत में ले लिया गया, वाहन जब्त कर लिया गया और ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया गया।19 दिसंबर 2025 की रात हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे पर वाहन संख्या UK06BC7200 (थार) का चालक ब्रह्मजोत सिंह पुत्र सुशांत सिंह, निवासी उदयपुर दौलतपुर, हल्द्वानी ने स्टंटबाजी की, जो खुद और राहगीरों की जान के लिए खतरा बनी। वायरल वीडियो देख एसएसपी ने कोतवाली हल्द्वानी को सख्त निर्देश दिए।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी की टीम ने 20 दिसंबर को चालक को गिरफ्तार किया। भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। खतरनाक ड्राइविंग पर वाहन सीज और लाइसेंस रद्दीकरण की कार्रवाई पूरी की गई
।एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने चेतावनी दी:स्टंटबाजी, गुंडागर्दी या अराजकता बर्दाश्त नहीं होगी।सड़कों पर जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई होगी।नैनीताल पुलिस ने अपील की कि कानून मानें, सुरक्षित ड्राइविंग करें और स्टंटबाजी से दूर रहें। कानून भंग करने वालों पर नजर बनी रहेगी।












