उत्तराखण्ड
नैनीताल पुलिस का नशे पर बड़ा प्रहार, 2.020 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार,
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री उत्तराखंड की ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस व एसटीएफ ने ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रखते हुए एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। शुक्रवार को नैनीताल रोड स्थित एमबीपीजी डिग्री कॉलेज के पास चेकिंग के दौरान एक तस्कर को 2.020 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी अमर चन्द शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। चरस तस्कर नारायण दत्त परगाई (57 वर्ष), निवासी ग्राम कुकना, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल को मौके पर धर दबोचा गया। पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह यह चरस देवीधुरा, चंपावत से हल्द्वानी तस्करी कर लाया था।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, नारायण दत्त पूर्व में वर्ष 2021 में भी चरस तस्करी के मामले में गिरफ्तार होकर ढाई वर्ष जेल में रह चुका है। अभियुक्त के खिलाफ थाना हल्द्वानी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।बरामदगी:कुल 2.020 किलो चरसपुलिस टीम:वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सागरअपर उपनिरीक्षक अशोक जोशी आरक्षी रणवीर सिंह एसटीएफ/एएनटीएफ रुद्रपुर: उपनिरीक्षक विपिन जोशी, अपर उपनिरीक्षक जगवीर शरण, आरक्षी इरशाद अहमदनैनीताल पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि “जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध किए जा रहे ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
























