उत्तराखण्ड
नैनीताल पुलिस ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस,,,,,
नैनीताल पुलिस ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस,,,,, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस लाइन में देश का 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। आजादी के पावन दिवस पर सभी पुलिस चौकी व थानों पर आज़ादी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। नैनीताल पर एस एसपी ने सभी पुलिस कर्मचारियों का ध्वजारोहण करते हुए हौसला आफजाई की तथा बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन किया। तथा सभी पुलिस अधिकारियों को जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने व सौहार्द पूर्ण कार्य करने के लिए कहा। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में हल्द्वानी एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ,एस एसपी क्राइम हरवंश सिंह,सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी,सीओ लालकुआं श्रीमती संगीता सीओ नैनीताल सुमित पांडे,सीओ भवाली भूपेंद्र सिंह भंडारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव सिंह किरार, नैनीताल सहित सभी थाना प्रभारियों, अग्निशमन अधिकारियों, बहुदेशीय भवन हल्द्वानी,सीओ कार्यालय थानों और फायर स्टेशन के अधीनस्थ कर्मचारियों ने झंडे को सलामी दी।वह उल्लास के साथ कार्यक्रम मनाया। इधर सम्मान पुरस्कार पर डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस मुख्यालय देहरादून, नैनीताल पुलिस के चन्द्रशेखर भट्ट उपनिरीक्षक (एम आशुलिपिक सेवा के आधार) पर कार्यरत को उत्कृष्ट सेवा के मैडल पहना व नगद धनराशि प्रदान कर सभी पुलिस कर्मचारियों को गौरवान्वित किया।