उत्तराखण्ड
नैनीताल पुलिस ने 48 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एसएसपी ने टीम को किया पुरस्कृत
हल्द्वानी। मिशन ‘ड्रग फ्री देवभूमि 2025’ अभियान के तहत नैनीताल पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय तस्करों को पकड़ लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर पुलिस और एसओजी टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय इंटर कॉलेज मोतीनगर के पास संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान दो लोगों को दबोच लिया। गिरफ्तारी के वक्त उनके पास से कुल 162.14 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत 48 लाख रुपए) बरामद की गई।पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे स्मैक उत्तर प्रदेश के शीशगढ़, बरेली से हल्द्वानी में तस्करी के लिए लाए थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में तस्लीम खान (36) और राशिद खान (25), दोनों निवासी पीलीभीत, उत्तर प्रदेश हैं। तस्लीम खान के कब्जे से 89.67 ग्राम और राशिद खान से 72.47 ग्राम स्मैक मिली है। साथ ही, तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (UP25CY 0703 स्प्लेंडर) भी जब्त की गई।कोतवाली हल्द्वानी में मामला FIR संख्या 355/2025, धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी टीम में उ.नि. प्रेम राम विश्वकर्मा, उ.नि. राजेश जोशी, का. अमर सिंह, का. मो. अजहर, का. संतोष बिष्ट, का. भूपेन्द्र ज्येष्ठा और का. अरुण राठौर शामिल रहे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के लिए टीम को ₹2,500 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।























