उत्तराखण्ड
रामनगर अतिक्रमण हटाने के दौरान नैनीताल पुलिस सतर्क, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात,,
रामनगर, 06 दिसंबर 2025: 07 दिसंबर को रामनगर पुछड़ी क्षेत्र में वन विभाग की रिजर्व फॉरेस्ट भूमि से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस कार्य को सफलतापूर्वक और शांति बनाए रखकर पूरा करने के लिए नैनीताल पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है।नैनीताल पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. मंजुनाथ टीसी के नेतृत्व में प्रशासन ने क्षेत्र को पांच सुपर जोन/जोन में बांटकर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया है। स्थानीय प्रशासन ने पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा एवं सह प्रभारी पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल को संपूर्ण व्यवस्था का प्रभारी नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त, क्षेत्राधिकारी लालकुआं, रामनगर, हल्द्वानी और नैनीताल भी अपनी-अपनी जोन की जिम्मेदारी संभालेंगे। यातायात व्यवस्था का दायित्व सह प्रभारी निरीक्षक यातायात वेद प्रकाश भट्ट को दिया गया है।अतिक्रमण हटाने के दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं, जिसमें ASP-3, CO-3, INS/SO-8, SI/ASI-55, HC/CON-17, फायर यूनिट-4, SDRF-3, टियर गैस-3, ड्रोन-2, 100 बैरियर, 3 प्रिजन वैन एवं 8 प्लाटून PAC शामिल हैं।दिनांक 06 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा ने पुलिस बल की ब्रीफिंग कर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक रामनगर सुशील जोशी को भी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने का निर्देश मिला है।SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि सरकारी कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कुछ व्यक्तियों के खिलाफ प्रीवेंटिव डिटेंशन की कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है। क्षेत्र की संपूर्ण निगरानी के लिए वीडियोग्राफी, ड्रोन टीमों का इस्तेमाल किया जाएगा। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नजर है और किसी भी प्रकार की भड़काऊ बयानबाजी या लोगों को एकत्रित करने के प्रयासों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस अभियान को शांति और कानून व्यवस्था के साथ पूरा करना उनका सर्वोच्च दायित्व है, और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।











