Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल दुग्ध संघ दूध के दाम बढ़ाने की तैयारी में, किसानों को तिमाही प्रोत्साहन राशि,

हल्द्वानी। नैनीताल सहकारी दुग्ध संघ ने दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। जीएसटी दरों में कमी के बावजूद संघ लागत मूल्य को देखते हुए यह निर्णय लेने की तैयारी कर रहा है। संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दावा किया है कि दुग्ध उत्पादकों को अगले साल से ज्यादा भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब दुग्ध उपादकों की प्रोत्साहन राशि साल में चार बार किया जा रहा हैं। तिमाही भुगतान से दुग्ध उत्पादकों का उत्साह बढ़ रहा है। यह बात दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने संघ के डायमंड जुबली कार्यक्रम के दौरान कही। नैनीताल सहकारी दुग्ध संघ का 75वां वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन द्धडायमंड जुबलीऋ शनिवार को पीलीकोठी स्थित बैंक्वेट हक्ल में संपन्न हुई। संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के अनुसार आने वाले समय में नैनीताल दुग्ध संघ सहकारिता के आधार पर दुग्ध उत्पादकों के ख्वषि उत्पादनों को अपने स्तर से लेने एवं बेचने का काम शुरू करेगा। इसकी तैयारी शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि महिला दुग्ध समितियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहकारिता के माध्यम से महिलाओं की उपज को दुग्ध संघ क्रय कर अपने स्तर से खरीदा करेंगे। उन्होंने सहयोग के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी एवं डेयरी मंत्री सौरभ बहुगुणा का जमकर गुणगान किया। उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन राशि को तीन माह में दिया जाने का फैसला किया गया है। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान एक बार रि से अपनी जेल यात्रा के लिए कुछ नेताओं को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि ओखलकांडा से निकले एक किसान के पुत्र को कुछ लोग हजम नहीं कर पाए और उसको जेल भिजवा दिया, लेकिन वे किसानों के सहयोग से अपना काम करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी प्रतिदिन 1.35 लाख लीटर दूध की खपत हो रही है, जबकि 2.52 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर किसानों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने छह करोड़ की अनुदान राशि जारी कर दी है। उन्होंने इस दुग्ध संघ को यहां तक पहुंचाने के लिए पूर्व सीएम गोविंद बल्लभ पंत, हेमवती नंदन बहुगुणा, एनडी तिवारी एवं सोबन सिंह जीना को भी याद किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गजराज सिंह बिष्ट ने दुग्ध उत्पादकों की सराहना की और कहा कि नैनीताल दुग्ध संघ ने नया मुकाम हासिल कर लिया है। बैठक को भाजपा महामंत्री तरुण बंसल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए। कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी का किसानों के लिए दिए गए संदेश का लाइव प्रसारण भी देखा गया। इससे पहले मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलित किया गया और सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंडी परिषद अध्यक्ष डा. अनिल कपूर डब्बू, दर्जा मंत्री सुरेश भट, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल, शांति मेहरा, संजय किरौला, निबंधक संयज उपाध्याय, बीना आर्या, पीएस नम्याल, सुशील शर्मा, पंकज दुलारा, छवि कांडपाल, ड़ीगर मेवाड़ी, विपिन जंतवाल, संजय भाकुनी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page