उत्तराखण्ड
नैनीताल: हीलिंग होम वैली ने आयोजित किया निःशुल्क दर्द निवारक हेल्थ कैम्प,,
नैनीताल, 21 दिसंबर 2025: हीलिंग होम वैली ने ब्लॉक प्रमुख व ग्राम प्रधान के सहयोग से भीमताल ब्लॉक के बेलवा खान ग्राम सभा में एक दिवसीय निःशुल्क दर्द निवारक हेल्थ कैंप का आयोजन किया।कैंप में देश के प्रसिद्ध पेन मैनेजमेंट विशेषज्ञ डॉ. अश्वनी कुमार सैनी ने 100 से अधिक पीड़ितों का चिकित्सकीय परीक्षण किया, उन्हें विशेषज्ञ सलाह दी तथा मुफ्त दवाइयां वितरित कीं। हीलिंग होम वैली पिछले 10 वर्षों से जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में दिल्ली से विशेषज्ञ चिकित्सकों को आमंत्रित कर निःशुल्क हेल्थ कैंप आयोजित करती आ रही है, जहां ग्रामीणों को विशेषज्ञ परामर्श व आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई जाती हैं।इस अवसर पर हीलिंग होम वैली की मैनेजिंग ट्रस्टी शैली जगदीश, गिरी गोपाल प्रसाद, गंगा सिजवाली, हरीश भट्ट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।













