Connect with us

उत्तराखण्ड

नाम मिले ता जीवा, नानक नाम मिले… कीर्तन-गुरबाणी गायन से गुंजा भक्तिमय माहौल

हल्द्वानी। श्री गुरु नानक देव जी के गुरपर्व को समर्पित छठी और अंतिम प्रभात फेरी आज प्रातः गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, रामलीला ग्राउंड से बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ निकाली गई। प्रभात फेरी सुबह 5 बजे प्रारंभ होकर मीरा मार्ग, बरेली रोड, धरमपुरा गली, नैनीताल रोड, कारखाना बाजार, पटेल चौक से होते हुए मुख्य गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में संपन्न हुई।रास्ते भर संगत ने कीर्तन-गुरबाणी गायन के साथ गुरु नानक देव जी का प्रकाश किया। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में संगत ने सहभागिता की।प्रभात फेरी के समापन उपरांत समूह संगत की ओर से अखंड साहिब पाठ की आरंभता की गई। पाठ की प्रारंभता गुरुद्वारा सिंह सभा के हेड ग्रंथि ज्ञानी हरभजन सिंह जी द्वारा की गई एवं तीन दिवसीय अखंड पाठ की संपूर्णता 5, नवम्बर को की जाएगी प्रभात फेरी समापन के संगत को प्रसाद का वितरण भी किया गया।कार्यक्रम में कवलजीत सिंह उप्पल, जसबीर सिंह, हरविंदर सिंह सेठी, हरजीत सिंह चड्ढा, पवन सेठी, रमन साहनी, अमन आनंद, मनलीन, अमरीक सिंह आनंद, हरविंदर सिंह कुकरेजा, दलीप सिंह, सनी आनंद, अंगपाल सिंह, अमरपाल चड्ढा, सुरेन्द्र सिंह गुजराल, रणजीत सिंह नागपाल, गुरविंदर सिंह, रणजीत आनंद, अमरजीत सिंह साहनी, कमलजीत ओबेरॉय, रमन साहनी आदि उपस्थित रहे।अंत में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के मुख्य सेवादार वीरेंद्र सिंह चड्ढा ने सभी सिख संगठनों और संस्थाओं से आगामी 5 नवंबर को आयोजित होने वाले विशाल गुरपर्व में सेवा, सहयोग और भागीदारी करने की अपील की।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page