उत्तराखण्ड
अतिक्रमण एवं सफाई व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने चलाया अभियान ,,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी अतिक्रमण को लेकर एवं शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने नगर निगम की टीम के साथ काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण पर अभियान चलाया गया लोगों के फुटपाथ और सड़क पर रखें सामान को जप्त किया गया कूड़े के चालान भी किए गए… इसके अतिरिक्त नगर निगम की टीम द्वारा पांच गोवंशों का रेस्क्यू किया गया गंगापुर कबरवाल गौशाला के शेड के डेढ़ माह में पूरा हो जाने के पश्चात अभियान चलाकर हल्द्वानी शहर के गोवंशों का रेस्क्यू किया जा सकेगा एवं इस समस्या से निजात मिल सकेगी इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है शहर की सफाई व्यवस्था में सहयोग करे बरसात में अगर सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया तो गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं उन्होंने कहा कि सफाई भी हमारा एक अंग है जिस तरह आप अपने आप को साफ रखते हैं उसी प्रकार से ये शहर भी आपका ही है,,सफाई व्यवस्था में हमारा सहयोग करे,,…

