उत्तराखण्ड
नगर आयुक्त ऋचा सिंह का फिर से चला अतिक्रमण पर डंडा,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी। नगर प्रशासन ने आज अतिक्रमण हटाने के लिए वर्कशाप लाइन की ओर रूख किया। इस दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने पूरी टीम के साथ अतिक्रमण को ध्वस्त किया। प्रशासन ने सबसे पहले आज वर्कशाप लाइन, ठंडी सड़क, ऐरोडम रोड, नैनीताल रोड में अतिक्रमण अभियान चलाकर सड़क चौड़ीकरण करने का काम किया। इस दौरान वर्कशाप लाइन में जितने भी कबाड़ी काम करने वाले थे उनका सामान जब्त किया। वहीं कूड़ा घर के पास किये गये अतिक्रमण को भी ध्वस्त किया। इधर ऋचा सिंह ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ़ सख्त कार्यवाही की जायेगी। अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त कर लिया जायेगा। उन्होंने मीडिया के माध्यम से संदेश देत हुए कहा कि फुटपाथ लोगों को चलने के लिए है न की अतिक्रमण के लिए, लिहाजा ध्यान रखा जाय की सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न किया जाये। जिन लोगों ने अतिक्रमण किया है वह स्वंय ही हटा लें अन्यथा नगर प्रशासन की टीम कभी भी ऐसे मामलों में ध्वस्त करने के लिए पहुंच सकती है। नगर आयुक्त ने कहा कि फुटपाथ पर अतिक्रमण की बजह से सड़क सिकुड़ती जा रही हैं। इसकी बजह से आये दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। इस दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, अनमोल अस्वाल आदि मौजूद थे।
![Ad](https://khalsanewsnation.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-ChandanMehta-1.jpeg)
![](https://khalsanewsnation.com/wp-content/uploads/2023/12/KhalsaNewsNation_logo-250x60-1.png)