उत्तराखण्ड
नगर आयुक्त ने ट्रेचिंग ग्राउंड व MRF प्लांट का किया निरीक्षण,
हल्द्वानी। नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने आज ट्रेचिंग ग्राउंड तथा मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (MRF) प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द लेगसी वेस्ट के निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही, MRF प्लांट को शीघ्र चालू किए जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए ताकि शहर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य में तेजी लाई जा सके।
नगर आयुक्त ने कहा कि लेगसी वेस्ट निस्तारण पूरा होने के बाद स्वच्छता की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होगा और MRF प्लांट के संचालन से कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया अधिक व्यवस्थित हो सकेगी।
















